
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –
– उपजिलाधिकारी ने छात्राओं को मतदाता सूची व पुनरीक्षण कार्यक्रम के महत्व को बताया ।
– 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक आवेदन
– एसडीएम ने मतदाता सूची का किया शुभारंभ
– कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर रॉय ने छात्राओं को Helpline Number 1090 पर शिकायत करने वाली महिला की पहचान गोपनीय वीमेन पावर लाइन नंबर 1090 उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने से महिलाएं इस टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर छेड़खानी समेत किसी भी प्रकार की समस्या, अत्याचार की शिकायत नि:शुल्क दर्ज करवा सकती हैं ।
– मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु विशेष अभियान की तिथियां हुई जारी ।
– अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को ।
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी कस्बे के तहसील रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव, तहसीलदार अचलेश सिंह द्वारा मतदाता सूची के पुनः निरीक्षण का कार्य नवम्बर माह के पहले और चौथे व दिसंबर माह के पहले शनिवार रविवार को विशेष अभियान के तहत नाम बढ़ाया और घटाया जाएगा ।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को तहसील रोड स्थित सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव, तहसीलदार अचलेश सिंह, एसएचओ बिन्दकी, GGIC प्रधानाचार्य संगीता रॉय ने मतदाता सूची पुनः निरीक्षण के कार्य का शुभारंभ किया ।
वही उपजिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज की छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया की नवंबर माह के पहले और अंतिम शनिवार और रविवार व दिसंबर माह के पहले शनिवार रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा ।
वही 30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित किया जाएगा ।
वही एक विशेष अभियान के साथ मतदाता सूची में नाम बढ़ाए और घटाए जायेगे । वही मौजूद छात्राओं को प्रत्येक वोट का महत्व बताया चाहे वह देश का प्रधानमंत्री हो या एक किसान सभी के मत का सामान्य महत्व है । वही आगे बताया की नाम बढ़ाने के लिए फॉर्म नंबर 6 और किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति करने या नाम कटवाने के लिए फार्म 7 से आवेदन करना होगा और यदि कोई किसी स्थान से दूसरे स्थान पर रहने लगा तो उसके लिए (या संशोधन) फॉर्म नंबर 8 भरा जाएगा ।
वही तहसीलदार ने बताया की मतदाता सूची एक बीएलओ और एक विद्यालय के पदाभित अधिकारी के पास रहेगी ।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता राय, अध्यापिका मोनिका सिंह, मीनाक्षी,अंकिता सिंह,नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला,समाजसेवी लक्ष्मी चन्द्र ओमर “मोना” ,रजिस्ट्रार कानूनगो राम किशोर पाण्डे, लेखपाल भान सिंह सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद रही ।
इनसेट –
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां हुई जारी –
✓ 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया जा सकेगा ।
✓ 26 दिसंबर तक मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा ।
✓ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा ।
✓ 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे ।
✓ मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म- 6 से आवेदन करना होगा ।
✓ किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति करने या नाम कटवाने के लिए फार्म 7 से आवेदन करना होगा ।
✓ संशोधन के लिए फार्म 8 से आवेदन करना होगा ।