
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव_ 2023 का शुभारंभ श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम जी गुप्ता द्वारा श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर किया गया । शुभारंभ के दौरान सारा श्रीराम लीला परिसर जय श्री गणेश, जय श्री राम के जय घोष से गूंज रहा था ।
श्री रामलीला महोत्सव के शुभारंभ पर संरक्षण मंडल के राम कुमार साहू, गोपाल जी गुप्ता,नरेन्द्र गुप्ता,महामंत्री दिनेश मिश्र,मंत्री वीरेन्द्र दुबे,उपाध्यक्ष गोविन्द बाबू टाटा, मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता,गोलन गुप्ता,वरिष्ठ सदस्य राम कुमार ठेकेदार,सत्यम् ओमर,सीताराम अवस्थी ,गुड्डू यादव,कृष्ण मुरारी साहू, ऋषि आर्य,धीरु सिंह व दुर्गेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ गणमान्य नागरिक व सहयोगी गण मौजूद रहे ।