
कौशांबी । विजय दशमी के दिन जनपद कौशांबी में हर थाना क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर स्थापित मां भगवती दुर्गा जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया और प्रशासन प्रत्येक मूर्ति विसर्जन के समय पुश्तैद रहे इसी क्रम में होमगॉर्ड पप्पू पाठक यातायात लाइन कौशाम्बी से थाना संदीपन घाट के मूरतगंज तिराहा पर ड्यूटी पर तैनात रहे ।
मूर्ति हेतु दुर्गा प्रतिमाएं मूरतगंज जीटी रोड पुलिस चौकी से घूमकर मूरतगंज तिराहा की तरफ से भरवारी रोड की तरफ मूर्तियां भेजी जा रही थी इसी बात को लेकर दुर्गा प्रतिमाओं के साथ चल रहे लोगो से चौकी इंचार्ज मूरतगंज से नोकझोंक होने लगी कि हम जीटी रोड की तरफ प्रतिमाएं ले जायेंगे होमगार्ड पप्पू पाठक के द्वारा वीडियो बनाने पर मूर्ति विसर्जन में रहे लोगों ने होमगार्ड पप्पू पाठक को जमकर धुनाई कर दी और सौ एक्सएल गाड़ी की हैंडल को उखाड़ दिया । होमगार्ड पप्पू पाठक अपनी जान बचा कर पुलिस चौकी मूरतगंज गये लेकिन प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं हुई । दूरभाष के जरिए यातायात निरीक्षक को अवगत कराया और अपनी जान बचा कर डीसीएम में अपनी गाड़ी को लाद कर अपने घर पुरामुफ्ती जिला प्रयागराज वापस चलें गए । प्रशासन के साथ मार पीट करना और गाड़ी का तोड़फोड़ करना दुखद बड़ी ही खेद जनक घटना है । वायरल हो रही वीडियो को संज्ञान में लेकर यदि प्रशासन मूर्ति विसर्जन के समय प्रशासन से कर उपद्ररियो का चिंहित कर विधिक कार्रवाई करते हुए उपद्ररियो पर ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है । ताकि भविष्य में ऐसा कृत्य न हो सकें ।