
कानपुर । नरवल तहसील के टौंस चौराहा स्थित ऊषा पापुलर विद्यालय में रोटरी क्लब कानपुर एलीड के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पोलियो दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी व रोटरी क्लब से अश्वनी दीक्षित ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया । इसके बाद स्कूली बच्चों ने पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया । विश्व पोलियो दिवस पर रैली में शामिल बच्चों ने हाथों में पोलियो उन्मूलन के लिए प्रेरक नारे लिखीं तख्तियां लेकर लोगों को संदेश दिया ।
रोटरी क्लब से अश्वनी दीक्षित ने कहा कि बच्चों को पोलियो रोधी ड्राप पिलाने से देश पोलियो से मुक्ति के कगार पर है । आगे भी हमें जागरूक रहने की जरूरत है । शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधी ड्राप पिलाते रहें । कपिल कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस मौके पर एस एस प्रजापति,स्वप्निल विद्यार्थी,राजू कुमार, विपिन कुमार,शिवांगी कुशवाहा,वैशाली,वैभव,सोनम, दीक्षा, सीमा समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।