
बिन्दकी (फतेहपुर) : आज तहसील बिन्दकी नगर के कुँवरपुर रोड मंडी समिति स्थिति कान्हा क्लासिक रेस्टोरेंट में जिला पत्रकार संघ की मासिक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें कई अहम मुद्दों पर अहम चर्चा हुई ।
बैठक में पत्रकार उत्पीड़न उन पर दर्ज फर्जी मुकदमों को लेकर खास मंथन हुआ । प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एसयूजी नम्बर में काल रिसीव न करने,पत्रकारों को कोई बाइट या जानकारी देने में हीलाहवाली खास तौर से पुलिस थानों पर चर्चा हुई और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर इस समस्या का निराकरण करने का प्रस्ताव भी रखा गया । इस दौरान हर माह होने वाली बैठक को लेकर भी चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता अजय सिंह भदौरिया ने की ।
इस मौके पर अजय सिंह भदौरिया के अलावा प्रेम लाल साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विमलेश त्रिपाठी उपाध्यक्ष,अवनीश सिंह चौहान संयुक्त मंत्री,जितेंद्र विश्वकर्मा,रणविजय सिंह तहसील उपाध्यक्ष,ललित मिश्रा उपाध्यक्ष,संतोष सैनी,रामचंद्र तिवारी,संदीप शुक्ला,शैलेंद्र सिंह ,रियासुद्दीन सिद्दीकी,मनीष त्रिपाठी,अमित कुमार गुप्ता,आयुष सिंह,आरडी दोसर तहसील प्रभारी बिन्दकी,राजेश शुक्ला तहसील प्रसार मंत्री,अरुण कुमार द्विवेदी जिला पत्रकार संघ संरक्षण,सतेंद्र दीक्षित सदस्य,अमित कुमार देव उप संपादक बोलती खबरें,हयातुल्लाह नजमी जिला पत्रकार संघ,अंशु बाजपेई तहसील उपाध्यक्ष बिन्दकी ,श्याम तिवारी तहसील अध्यक्ष बिन्दकी के अलावा आदि भी सदस्य गण उपस्थिति रहे ।