
फतेहपुर : शहर के एक प्रतिष्ठित लॉज(तेजस होटल) में ब्लाक प्रमुख संघ की बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता हथगाम ब्लाक प्रमुख रमा शास्त्री ने किया । बैठक में प्रमुखों का कोरम पूर्ण होने पर ब्लाक प्रमुख संगठन के अध्यक्ष का प्रस्ताव रखा गया । सर्वप्रथम तेजतर्रार,कर्मठ भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी के नाम की चर्चा हुई । तेरह विकास खंडों से नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों ने एक ध्वनि में ध्वनि मत से समर्थन करते हुए अमित तिवारी को अपना अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा । जिसे स्वीकार कर अमित तिवारी को अध्यक्ष घोषित किया गया ।
साथ ही ब्लाक प्रमुख संघ की कमेटी का गठन किया गया ।जिसमें उपाध्यक्ष विकास पासवान प्रमुख हसवा,महामंत्री पुष्पा देवी प्रमुख तेलियानी,कोषाध्यक्ष रामा शास्त्री प्रमुख हथगाम, सचिव शत्रुघ्न असोथर प्रमुख,संगठन मंत्री संरक्षक के पद पर एराया ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष विजयपुर प्रमुख नेहा त्रिवेदी,मंत्री के पद पर मलवा प्रमुख शशि सिंह, बहुआ प्रमुख संतोष,खजुहा प्रमुख सुनीता देवी,अमौली प्रमुख सुशीला देवी,देवमई प्रमुख सोनम पटेल,धाता प्रमुख प्रदीपिका सिंह को मनोनीत किया गया ।
नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहां अपने पद पर आसीन रहते हुए संगठन को पूरी मजबूती देने व निष्ठा पूर्वक कार्य करने का प्रयास होगा ।