
फतेहपुर । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में राजनैतिक दलों के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम/विशेष अभियान सम्बंधित बैठक सम्पन्न हुई ।
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने बी0एल0ओ0 नियुक्त किये जायें । जिसमें नाम बढ़ाने घटाने एवं सशोधन सम्बंधित कार्यवाही करने में सुगमता हो । उन्होंने कहा कि जिन राजनैतिक दलों द्वारा अभी तक बूथ लेविल अधिकारियों को नियुक्त नही किये हैं वे शीघ्र ही नियुक्त कर दे ।
ट्रांसजेंडर, आश्रयहीन,घुमंतू जनजतीय और विमुक्त कराये गये बंधुआ मजदूरों एवं अन्य प्रकार से वंछित व्यक्तियो का पात्रता अनुसार मतदाता सूची में शत प्रतिशत नाम नियम विहित प्रक्रिया अपनाते हुए मतदाता सूची में सम्मिलित कर लिया जाय ।
01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के लड़के, लड़कियों को चिन्हित करते हुए उनका मतदाता सूची में पंजीकरण कराया जाय । इसके अलावा महिला शादी होकर आयी हो उसे फार्म 8 भराकर मतदाता सूची में जोड़े । स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रचार प्रसार में सहयोग/समन्वय बनाकर काम करेंगे तभी मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा । दिव्याग एवं 80+ मतदाताओं का पंजीकरण का चिन्हाकन करके नियमानुसार कार्यवाही की जाय । मतदान हेतु फार्म संख्या 6 एवं त्रुटिपूर्ण या एक बूथ से दूसरे बूथ में जाने के लिए फार्म 8 भरे । उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा शिकायत/सुझाव दिये गये आयोग के दिशा निर्देशो के अनुसार कार्यवाही की जायेगी ।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के तहत एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अक्टूबर 2023 (शुक्रवार), दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 (शनिवार), विशेष अभियान तिथियां 04 नवम्बर 2023 शनिवार,05 नवम्बर 2023 रविवार,25 नवम्बर 2023 शनिवार, 26 नवम्बर 2023 रविवार, 02 शनिवार,03 दिसम्बर 2023 रविवार, मतदाताओं को जोड़ा जायेगा । नये प्रारूपों का फीडिंग का कार्य 15 दिसम्बर 2023 मंगलवार को,दावे एवं आपत्तियो का निस्तारण 26 दिसम्बर 2023 मंगलवार,ईरोल पर परिचालन 27 दिसम्बर 2023 बुधवार को,प्रारूप 01 से 08 तक का सृजन 27 बुधवार से 28 दिसम्बर 2023 गुरुवार, प्रिन्ट सेट आप प्रदान करना 28 दिसम्बर 2023 गुरुवार,स्वस्थ्य मापदंडो को जाँच करना एवं अंतिम अनुमति के लिये ई0सी0आई0 को रिपोर्ट भेजना 30 दिसम्बर 2023 शनिवार,ई0सी0आई0 से मंजूरी 01 जनवरी 2024 सोमवार,मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 शुक्रवार को होगा ।
उन्होंने बताया अयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केंद्र की संख्या 1403, मतदेय स्थल की संख्या 2143,बूथ लेविल अधिकारी 2143, सुपरवाइजर 215 ।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी से डा0 ज्ञानेंद्र सचान ज्ञानू जिला उपाध्यक्ष, श्री कुलदीप भदौरिया जिलामंत्री,श्री मनोज मिश्रा मनु, समाजवादी पार्टी से कामता प्रसाद जिला सचिव, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से राजीव लोचन निषाद, बहुजन समाज पार्टी से गाज़ी अब्दुर रहमान गनी,आम आदमी पार्टी से रंजीत कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य,अपर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सदर इवेन्द्र कुमार,तहसीलदार बिंदकी अचलेश सिंह ,जिला सूचना अधिकारी ,जिला दिव्यांगजन सशक्ति करण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।