
फतेहपुर । कलेक्ट्रेट मुख्यालय एमएसी कोर्ट के निकट एडवोकेट हेमन्त तिलक एवं एडवोकेट आशुतोष तिलक के चेम्बर का मंगल आरंभ सीनियर अधिवक्ता आरपी मौर्य-नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार मौर्य-समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र सिंह यादव-एडवोकेट राजेश मौर्य-एडवोकेट एसके प्रजापति-जिला शासकीय अधिवक्ता अमरजीत भारती ने बुद्ध-धम्म-संघ की त्रिवार वंदना कर फीता काट कर किया ।
इस अवसर पर सीनियर अधिवक्ताओं में रामबाबू लोधी, सेवा लाल दिवाकर,इंद्रजीत सिंह यादव,जगदीश मौर्य,प्रियंका सिंह यादव, शुभम गुप्ता, शाश्वत गर्ग सहित अन्य सम्मानित अधिवक्ताओं ने मंगलाशीष प्रदान कर न्यायिक कार्य में सफल होने की मंगल कामना किया ।