
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के औवसेरीखेड़ा मंज़रे सुजावलपुर गांव में एक घर से चोर ताला खोल कर लाखों का माल पार कर ले गये । गुरुवार की सुबह जागने पर परिजनों को चोरी की घटना की जानकारी हुईं तब परिजनों ने बकेवर थाने में सूचना दी । हांलांकि ग्रामीणों के बीच यह भी खुसफुसाहट है कि मामला संदिग्ध लगता है । मौके पर पहुँची बकेवर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने विस्तार से जांच किया ।
औवसेरीखेड़ा मंज़रे सुजावलपुर गाँव निवासी बीरेंद्र सिंह पुत्र रज्जू सिंह बुधवार की रात अपने परिवार के साथ अपने कमरे में सो रहे थे । तभी घर के मेन गेट का ताले को खोलकर चोर घर पर घुसे और दूसरे कमरे में रखी अलमारी के लॉकर से दो लाख सत्तर हजार रुपए नगद व चार सोने की चूड़ी, एक हार सोने का, एक जोड़ी बृजबाला सोने की, एक बेदी सोने की,एक जोड़ी बाला सोने के, एक जोड़ी झुमकी सोने की, कान के सूई धागा सोने की, दो जंजीर व एक लाकेट सोने का,दो जेन्स व तीन लेडीज़ अंगूठी सोने की, एक बच्चे की हाय सोने की,दो मंगलसूत्र सोने की,नाक की नथनी सोने की के साथ रोशन पट्टी चांदी की, दो पायल चांदी की, एक जोड़ी तोड़िया चांदी की, एक जोड़ी विछिया चांदी के, एक हॉफपेटी चांदी की चोर अपने साथ ले गए। चोरी के जेवरातों की कीमत लगभग 12 लाख रुपये आंकी जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी पुष्पा सिंह अपने दूसरे घर में रहते हैं । जिस घर में वारदात हुई उसके सामने के घर में वीरेंद्र सिंह का बेटा अंकित सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता है । ग्रामीणों के अनुसार बेटे की पत्नी व सास पुष्पा सिंह के बीच अक्सर तनाव रहता है ।इसलिए पुष्पा सिंह व उसका पति दूसरे घर में सोते हैं ।
घटना की सुबह उनके बेटे अंकित सिंह ने ही जानकारी दी थी । चोरी गई ज्वैलरी में वीरेंद्र सिंह की बेटी की भी ज्वैलरी थी ।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर पड़ताल की जा रही है फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है । जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा ।