
फतेहपुर । जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
उन्होंने पर्यावरण से संबंधित ठोस अपशिष्ट,प्लास्टिक अपशिष्ट, कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट प्रबंधन,जैव चिकित्सा अपशिष्ट, प्रतिबंधित पालीथीन,सिंगल यूज प्लास्टिक आदि बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की ।
उन्होंने कहा जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण नियमानुसार कराया जाय और निगरानी बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि ईवेस्ट का निस्तारण के लिए मोबाइल सर्विस सेंटर के प्रतिनिधियों से समन्वय बनाते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोबाइल सर्विस सेंटरो में ईवेस्ट मैटेरियल डालने के लिए डस्टबिन लगवाना सुनिश्चित करे और एकत्रित हुए ईवेस्ट मैटेरियल का निस्तारण कराए ।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2023 तक रोपित किए गए पौधो के जीवित/मृत्यु की रिपोर्ट से संबंधित विभाग प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराए । प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि रिपोर्ट एकत्र करने के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर सहित संबंधित विभागो को उपलब्ध करा दे ताकि समय से रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री अविनाश त्रिपाठी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अशोक कुमार,प्रभागीय वनाधिकारी रामानुज त्रिपाठी,क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, उपायुक्त उद्योग, रेंजर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।