
ऑनलाइन व्यापार होने से मझौले और छोटे दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह से हो रहा चौपट – जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता
बिन्दकी/फतेहपुर । आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा फतेहपुर जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निर्देशन में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के आह्वान व फतेहपुर जिलाध्यक्ष गौरव गुप्ता “रवि” के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन व्यापारियो के साथ ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ़ हल्ला बोला और तहसील मुख्यालय बिन्दकी पहुंचे । जहां ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम बिन्दकी को ज्ञापन सौंपा, लेकिन मौक़े पर एसडीएम के न होने पर नायब तहसीलदार रवि प्रजापति को ज्ञापन सौंपा ।
अध्यक्ष के साथ जुटे व्यापारियों ने प्रदर्शन कर ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करने के साथ सरकार से ऑनलाइन खरीदारी पर रोक लगाने की मांग की ।
ज्ञापन में कहा कि व्यापार बढने से मझोले और छोटे दुकानदार का व्यापार नष्ट हो रहा है वह आत्महत्या करने पर मजबूर हैं, छोटे मझोले व्यापारियों की सहूलियत हेतु ऑनलाइन व्यापार को दी जा रही है सुविधायें बन्द कर दी जाये और धीरे-धीरे इसको समाप्ति की ओर सरकार को प्रयास करना चाहिए । जिससे छोटे दुकानदार अपना जीवन यापन कर सके,दुकानदार और ग्राहक का आपसी भाई चारा बना रहा है ।
ज़िलाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार से खुदरा व्यापारी, छोटे दुकानदार, खोमचा व रेहड़ी-पटरी वाले सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं । दीपावली सिर पर है । दुकान में माल रखने के बाद भी दिनभर व्यापारी ग्राहक के आने की आस में टकटकी लगाए रहते हैं, लेकिन बोहनी तक नहीं होती ।
इस मौके पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष गौरव गुप्ता उर्फ रवि के अलावा जिला उपाध्यक्ष शोएब खान, जिला उपाध्यक्ष अनुराग ऋषि,नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,समाजवादी पार्टी नेता रफात हुसैन, रामकृपाल सोनकर,अभिषेक वर्मा,हिमांशु तिवारी,तालीब अली,अंकुश यादव,आशुतोष शुक्ला,सुरेश चंद,हर्ष गुप्ता,व्यापार सभा के जिला सचिव वासुदेव सिंह चौहान,मोहम्मद इमरान,अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।