
कोलकाता । ईडन गार्डेन में रविवार को खेले जाने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की कालाबजारी मामले पर कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी को नोटिस जारी कर टिकटों की बिक्री की जानकारी मांगी है । यह नोटिस शनिवार की शाम को जारी किया गया था । जिसमें बीसीसीआई के अध्यक्ष को मैदान पुलिस स्टेशन के अधिकारी को दस्तावेज जमा करने का आदेश दिया गया ।
अधिकारी ने बताया,’बीसीसीआई के अध्यक्ष को नोटिस भेजा गया था । उन्हें टिकटों की कालाबजारी को लेकर टिकट की बिक्री के सभी दस्तावेज जमा को खुद से या फिर अपने किसी अधिकारी के जरिए मंगलवार को जमा करने के लिए कहा गया था ।’ पुलिस ने अबतक टिकटों की कालाबजारी मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है । इसी के साथ उन्होंने आरोपियों के स्थान से 108 टिकटें भी जब्त की है । इसके अलावा टिकटों की कालाबजारी को लेकर सात मामले भी दर्ज किए गए हैं ।