
– दस दिन पूर्व औसेरीखेडा में हुई चोरी का नही हो सका खुलासा,चोरी की घटनाएं बनी पुलिस के लिये फांस ।
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी है । थाना क्षेत्र के गाँव जगदीशपुर बकेवर में चोरों ने पूर्व प्रधान के सूने घर में घुस कर सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी सहित लगभग तीन लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया । चोरी की तहरीर पीड़ित पूर्व प्रधान द्वारा बकेवर थाने में दे दी गई है ।
जगदीशपुर गाँव निवासी पूर्व प्रधान अवधेश कुमार मौर्य पड़ोस में अपने भाई दिनेश मौर्य के घर मे विगत रात सोया था और उसका घर सूना पड़ा था । पीडित अवधेश गाँव मे अकेला ही रहता है और उसका बड़ा बेटा प्रवेश कानपुर व छोटा बेटा संतोष नोएडा में परिवार सहित रहता हैं ।
पीड़ित की छोटी बहू व संतोष की पत्नी के जेवरात गाँव के ही घर पर अलमारी में रखें थे । विगत देर रात आस पास चोर किसी सहारे से मकान में घुस आए और उन्होंने एक कमरे का कुंडा तोड़ दिया । लेकिन वहाँ कुछ न मिलने पर सामने बने कमरे का ताला तोड़कर घुसे और अवज़ारो का सहारा लेकर वहाँ रखी अलमारी ताला तोड़कर व लॉकर तोड़ उसमें रखा एक सोने का हार,एक जोड़ी विछुआ चाँदी के, दो जोड़ी चांदी की पायलें,एक जोड़ी चाँदी के तोड़िया व एक चाँदी का गुच्छा समेत बीस हजार रुपये की नगदी चुरा ले गए ।
आज रविवार की सुबह लगभग 4:30 बजे अवधेश जागा और अपने घर की ओर आया । कमरे के कुंडा व ताला टूटा हुआ व सामन बिखरा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए । तभी चोरी की घटना का पता चला और तुरंत घटना की सूचना 112 को दी ।
इस मामले में थानाध्यक्ष बकेवर ने बताया कि तहरीर मिली है । मौके का मुआयना कर कार्यवाही की जा रही है । जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा ।
इनसेट –
औसेरीखेडा में हुई चोरी का खुलासा नहीं
पिछ्ली माह की 26 तारीख को बकेवर थाना क्षेत्र के अवसेरीखेड़ा मंज़रे सुजावलपुर गाँव मे हुई 17 लाख की चोरी के मामले में दस दिन बीत जाने के बाद अभी भी पुलिस के हाथ खाली है । पुलिस के हाथ में निराशा छोड़ कुछ हासिल नहीं हो सका है । इन दो ताबड़तोड़ चोरियों से क्षेत्र में भय व्याप्त है । अपराधियों के अंदर पुलिसिया ख़ौफ़ बे असर साबित हो रहा है । अवसेरीखेड़ा गाँव में चोरी की घटना से पीड़ित वीरेंद्र व उनकी पत्नी ने भैसौली के एक सोनार पर शक जाहिर किया था और विभाग के आला अधिकारियों ने थाना अध्यक्ष के आधीन पांच सदस्यों की टीम का गठन भी किया गया था । लेकिन पुलिस की हीलाहवाली के चलते कुछ हासिल नही हो सका ।