
– हुई पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता,स्टीमर सेवा का हुआ शुभारंभ
फतेहपुर । जिला गंगा समिति फतेहपुर के तत्वाधान में 4 नवंबर 2008 को राष्ट्रीय नदी घोषित होने के उपलक्ष्य में गंगा उत्सव कार्यक्रम ओम घाट भिटौरा फतेहपुर में आयोजित किया गया । जिसमें पेंटिग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वनाधिकारी रामानुज त्रिपाठी, जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, गंगा समग्र जिला संयोजक धीरज सिंह,प्रांति अध्यक्ष कुलदीप भदौरिया,रोटी घर संचालक स्मिता सिंह,समाज सेविका पूनम श्रीवास्तव,जे आर एफ दीप शिखा गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी, नेयुकें फतेहपुर कार्यालय प्रभारी श्वेता साहू,प्रशुन जोशी भाजपा मोर्चा जिला महामंत्री, शौर्य किड्स प्ले स्कूल एजुकेशन सोसाइटी अध्यक्ष स्वर्णिमा सिंह,उपाध्यक्ष सृष्टि सिंह,गौरव सिंह अबोध, स्पेयर हेड आदित्य नारायन उपस्थित रहे । गंगा किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वनाधिकारी रामानुज त्रिपाठी के ने स्टीमर का शुभारंभ हुआ । अब ओम घाट पर आए हुए श्रद्धालु स्टीमर द्वारा गंगा नदी कि सैर कर सकते है । गंगा को स्वच्छता का संदेश देते हुए रायबरेली की टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया । बालिकाओं ने स्वागत गीत व संस्कृति नृत्य व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सबा बेगम टीम द्वितीय स्थान नेहा देवी टीम तृतीय स्थान सपना देवी टीम प्राप्त किया । पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलोनी साहू द्वितीय स्थान नर्गिस तृतीय स्थान शिवानी कुमारी प्राप्त किया । सभी विजेता प्रतिभागी को वनाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के समापान में गंगा शपथ,गंगा आरती और दीप दान किया गया ।
कार्यक्रम में वर्ल्ड वेलफेयर आर्गनाइजेशन कुशमा त्रिपाठी,भगवा रक्षा परिषद अध्यक्ष शिवम सिंह चौहान,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शैलेंद्र सिंह,फार्मेंसी कॉलेज की मैनेजमेंट प्रियंका पटेल,एम टी एस रामप्रकाश उपस्थित रहे ।