
फतेहपुर । दिव्यांगजन अपना नाम लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं ।
यह जानकारी देते हुए प्रसून राय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्रभारी दिव्यांग एवं 80+ मतदाता फतेहपुर ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के क्रम में एवं भारत निर्वाचन आयोग के पत्र 28 अगस्त 2018 एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी इंदुमती के अनुमोदन / स्वीकृत 10 अक्टूबर 2023 के क्रम में अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं हेतु लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के सम्बन्ध में सूचित किया जाता है कि जिन दिव्यांग पेंशनरों एवं दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में अद्यतन सम्मिलित नहीं है । ऐसे सभी दिव्यांगजन 27 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ हुए विशेष पुनरीक्षण अभियान में सम्मिलित होकर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करा सकते है ।