
फतेहपुर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में सप्तम् राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । एस०सी०ई०आर०टी० उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुक्रम में सप्तम् राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का प्रथम चरण जनपद स्तरीय प्रतियोगिता प्राचार्य डायट नजरूद्दीन अंसारी के मार्गदर्शन में 6 नवम्बर 2023 को आयोजित की गयी ।
प्रतियोगिता नोडल प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए आयोजित की गयी जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाकों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ थीम पर कहानी सुनाया ।
प्राथमिक स्तर पर कुल 24 शिक्षकों एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर कुल 12 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । प्राथमिक स्तर में अम्बरीश पाण्डेय स०अ०,कम्पोजिट विद्यालय धुन्धुरकीपुर हथगाम ने प्रथम स्थान,ऋचा सिंह स०अ० प्रा०वि० मलवा -II एवं गायत्री विश्वकर्मा स०अ० प्रा०वि० करूवापर भिटौरा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया और श्रीकान्त अग्निहोत्री स०अ० प्रा०वि० बड़ागाँव बहुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
उच्च प्राथमिक स्तर पर मीनू मिश्रा स०अ० उ०प्रा०वि० मिर्जापुर भिटारी भिटौरा ने प्रथम स्थान,रूचि तोमर स०अ० कम्पोजिट वि० मुरादपुर मलवां ने द्वितीय स्थान एवं अजय कुमार मिश्र इन्चार्ज प्रधानाध्यापक क०वि० मौहारी खजुहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता का निर्णय तीन सदस्यीय बाह्य विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया गया जिसमें यीश नारायण द्विवेदी असिस्टेंट प्रोफेसर सदानंद डिग्री कॉलेज छिवलहा,अल्ताब आलम असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय डिग्री कॉलेज,बहुआ देहात एवं श्री सुनील सिंह प्रवक्ता पं0 दीन दयाल उपा० रा० मॉडल इ० कालेज लतीफपुर विशेषज्ञ रहे ।
सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य तथा नोडल प्रभारी द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । प्रतियोगिता का दूसरा और अन्तिम चरण एस0सी0ई0आर0टी0 में आयोजित किया जायेगा । जिसमें प्रतिभाग करने हेतु प्राथमिक स्तर से श्री अम्बरीश कुमार पाण्डेय एवं उच्च प्राथमिक स्तर से श्रीमती मीनू मिश्रा का नाम एससीईआरटी को भेजा गया है ।
इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता मानवेन्द्र सिंह,अंतिमा,भारती सिंह आदि उपस्थित रहे ।