
फतेहपुर । अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की पांचवीं बैठक जिला जज की अध्यक्षता में 08 नवम्बर को मीटिंग हाल में आयोजित होगी ।
यह जानकारी देते हुए अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया सर्वोच्च न्यायालय के न्याय मूर्ति एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय कार्यकारी अध्यक्ष के आदेश के अनुक्रम में एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार गठित की गयी ।
अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी की पांचवी बैठक जनपद न्यायाधीश फतेहपुर की अध्यक्षता में 08 नवम्बर 2023 को अपराह्न 04ः30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश के मीटिंग हाल में आयोजित की जायेगी । जिसमें विचाराधीन बन्दियो के रिहाई हेतु विशेष अभियान जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जेल अधीक्षक जिला कारागार उपस्थित रहेगें ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे 13 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा किया जायेगा ।
जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व जिला कारागार के प्राधिकारियों तथा न्यायिक अधिकारियों को विचाराधीन बन्दियों की विधि अनुसार शीघ्र रिहाई किए जाने हेतु सम्यक कार्यवाही करने हेतु यथोचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।