
कानपुर । सरसौल विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दो माह से लीकेज के चलते कई गांवों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है । जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने भाजयुमो नेता रानू शुक्ला से शिकायत की । जिसके बाद रानू शुक्ला ने ग्रामीणों के साथ मिलकर महाराजपुर विधायक व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से समस्या बताई ।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल निगम के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द से निस्तारण के लिए निर्देशित किया । जिसके बाद जल निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में जल निगम जेई मौके व अवर अभियंता समेत अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर दिवाली के त्योहार से पहले मरम्मत का आश्वासन दिया । भाजयुमो नेता रानू शुक्ला ने बताया कि रामपुर रोड़ के पास पुरानी पानी की टँकी बनी हुई है । उसमें से दो माह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सरसौल कस्बा में पानी की तीन टँकीया हैं ।
ग्रामीणों में अनूप शुक्ला,वासुदेव,परशुराम,रामकिशोर सविता, बबलू शुक्ला,बब्बे आदि लोग रहे मौजूद रहे ।