
कानपुर । श्यामनगर स्थित 37वीं वाहिनी के इनडोर बैडमिंटन हॉल में 26वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप वर्ष 2023 आयोजित किया गया ।
फाइनल प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अथिति एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह (आईपीएस) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला आफजाई किया ।
फाइनल प्रतियोगिता 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर और 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर के बीच समापन मैच खेला गया । जिसमें 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर ने बैडमिंटन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता को अपने नाम किया साथ ही साथ चल बैजयंती को भी अपने नाम किया । वहीं 45+ बैटरंस प्रतियोगिता में 12वीं वाहिनी,50+ बैटरंस प्रतियोगिता में 37वीं वाहिनी तथा व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आरक्षी शिवम तिवारी (12 बटालियन) ने बाजी मारी । इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इसके बाद आयोजन को सफल बनाने वाले सभी आधिकारियों/कर्मचारियों को उपहार भेंट कर सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी । एडीजी आलोक मिश्रा ने 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर में सेनानायक के रूप में अपने कार्य का जिक्र किया और कई खूबसूरत किस्सों से उन्होंने पीएसी परिवार के प्रति अपने स्नेह को दर्शाया । इसके पूर्व सहायक सेनानायक प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि एडीजी आलोक मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कानपुर नगर,झांसी,फतेहपुर, चतुर्थ व 42वीं वाहिनी प्रयागराज,34वीं व 36वीं वाराणसी, आजमगढ़,मिर्जापुर, सोनभद्र की पीएसी वाहिनी ने हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार त्रिपाठी सहायक सेनानायक,लक्ष्मी कांत प्रभारी शिविर पाल, सुरेन्द्र सिंह सूबेदार सैन्य सहायक, चरण सिंह सहायक शिविरपाल, अरविंद सिंह आउटडोर प्रभारी पीसी,भजन सिंह निर्णायक मंडल,उत्कर्ष सिंह,आलोक कुमार मिश्रा, उदघोषक फिरोज आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।