
फतेहपुर- ब्लॉक संसाधन केन्द्र देवमई में खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ल की अध्यक्षता में ब्लॉक के समस्त संकुल शिक्षकों के विद्यालयों में शिक्षण कर रहे शिक्षकों की अहम कार्यशाला आयोजित हुई । इस कार्यशाला में संकुल शिक्षकों के ऐसे शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था जो कक्षा 1,2 एवं 3 में शिक्षण कर रहे हैं ।
ज्ञात हो कि माह दिसम्बर तक शिक्षक संकुल के विद्यालय एवं एआरपी द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों को निपुण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । एआरपी द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों के शिक्षकों की कार्यशाला अक्टूबर माह में हो चुकी है ।
इस कार्यशाला में एआरपी आलोक द्विवेदी,ललित उमराव, विजय द्विवेदी एवं सुनील गौतम ने बारी बारी से निपुन लक्ष्य एप लॉगिन करना,शिक्षक संदर्शिकाओं द्वारा शिक्षण,पुस्तकालय से पठन अभ्यास, दीक्षा एप का प्रयोग आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की ।
कार्यशाला में जनपद से आये एलएलएफ टीम के जिला प्रबंधक आरिफ, जिला कोऑर्डिनेटर महीप,संतोष मिश्रा एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वाति गुप्ता एवं परविन्द चौहान ने बारी बारी से पीपीटी के माध्यम से सभी शिक्षकों को निपुन विद्यालय बनाने के बारे में बताया ।
अन्त में खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ल ने सभी शिक्षकों को NAT परीक्षा का डेटा साझा करते हुए निपुन विद्यालय बनाने का आह्वाहन किया । जिसका सभी ने एक स्वर में समर्थन किया । कार्यशाला में संकुल शिक्षकों के 40 विद्यालयों के तीन तीन शिक्षक मौजूद रहे ।