
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मुसाफा में एक धान के खेत से एक विशालकाय अजगर मिला । जिसने नीलगाय के बच्चे का शिकार किया हुआ था । धान के खेत में गए मजदूरों ने जब अजगर को देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी । ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया । ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने आकर उसे पकड कर एक बोरे में बंद किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुसाफा निवासी राकेश सोनकर के खेत में धान की फसल खड़ी है । जिसके बीच में एक विशालकाय अजगर नील गाय के बच्चे का शिकार कर सुस्त पड़ा था । ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया । ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के दो कर्मी आए और उसे पकड़ कर एक बोरे में भरकर ले गए और उसे गंगा किनारे के जंगलों में जाकर छोड़ दिया । वन विभाग कर्मियों ने अजगर को दाब कर नीलगाय के मृत बच्चे को बाहर निकाला ।
खेत मालिक राकेश सोनकर ने बताया कि अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग खेत में आए थे । जिससे उसकी धान की फसल का काफी नुकसान हुआ है ।