
बिन्दकी/फतेहपुर । फालिस जैसे गंभीर रोग से पीड़ित रिटायर्ड प्रधानाध्यापक राम जियावन ने अपने अधिवक्ता पुत्र के खिलाफ डीएम से शिकायत करते हुए न्याय व जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है ।
बराती नगर कस्बा व थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर निवासी राम जियावन ने शिकायतीपत्र में कहा है कि उसके के दो पुत्र है । बड़ा पुत्र जय प्रकाश भारती एडवोकेट है और शादी के बाद से अपने परिवार के साथ मुझसे अलग अपनी में ससुराल पुरानी बिन्दकी कस्बा व थाना बिन्दकी फतेहपुर में रहता है । मेरा छोटा पुत्र अरूण कुमार भी अधिवक्ता है तथा मेरे व मेरी पत्नी के साथ बच्चों सहित रहता है । मेरा छोटा पुत्र मेरी व पत्नी को खाना पीना दवा आदि की व्यवस्था करता व देख रेख करता है । पुत्र प्रकाश भारती मुझसे व छोटे पुत्र अरूण कुमार से रजिश मानता है । कई बार मुझे व पत्नी को मार चुका है तथा पुत्र अरूण कुमार के उपर कई बार जान लेवा हमला करवा चुका है । मुझे विश्वास है कि जय प्रकाश व उसके तीनो पुत्र मुझे व अरूण को किसी भी समय जान से मार सकता है या मरवा सकता है । मेरे व अरूण कुमार के साथ कोई घटना होती है तो उसके पुत्र जय प्रकाश व उसके सहयोगी होंगे । राम जियावन ने अपनी व पत्नी व अरूण कुमार की जान माल की रक्षा करने व जय प्रकाश के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।