
बिन्दकी/फतेहपुर । आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लंका रोड़ बिंदकी में यातायात सड़क जागरुकता अभियान यातायात पुलिस एवं विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान मे मनाया गया । दीप प्रज्जवलन एवं परिचय के पश्चात ब्रजेंद्र कुमार राय टीएसआई फतेहपुर ने छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान की ।
उन्होंने दो पहिया चालकों को अनिवार्य रुप से हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने,शराब पीकर गाड़ी न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने,ट्रैफिक सिग्नल संकेतों का पालन करने के बारे में दिशा निर्देश दिये । साथ ही छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने एव करवाने के लिए शपथ दिलाई ।
अन्त में प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने सबका धन्यवाद व्यक्त किया ।
इस कार्यक्रम में नीरज कुशवाहा चौकी इंचार्ज,विभा मौर्या कांस्टेबल, देवेन्द्र ,अमित,प्रशान्त, मनोज आदि लोग उपस्थित रहे ।