
फतेहपुर : जहानाबाद कस्बे में आज मूर्ति स्थापना के दौरान एक भव्य शोभायात्रा गगनभेदी जयकारों के बीच निकाली गई शोभा यात्रा नगर के मलिकपुर से प्रारंभ होकर थाना मोड़, औरंगाबाद,लालूगंज,चौक आदि होते हुए मंदिर प्रांगण समय समाप्त हुई । इस दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में शोभा यात्रा का भक्त श्रृद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
आजा जहानाबाद मलिकपुर में शिव मंदिर मे वैदिक मंत्रों के साथ योग्य आचार्यों ने मूर्ति स्थापना कराई गई । इसके पूर्व मूर्तियों की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से बम भोले जैसे देवी देवताओं के गगनभेदी जयकारों के साथ नगर से निकाली गई ।
इस मौके पर राजेश कुमार देवीदयाल,बबुआ,राजू राजपूत, राजेश,राज बेटी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद रहे ।