
बिन्दकी-फतेहपुर : बाइकों की तेज भिड़ंत में एक बाइक में सवार एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि दूसरी बाइक में सवार एक युवक गंभीर घायल हुआ जिस को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं एक युवक भी घायल हुआ जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । दुर्घटना के बाद कचरा मौके पर भारी भीड़ लगी रही । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा मार्ग में रामपाल बिठाना देवी महाविद्यालय के समीप दो बाइकों में आमने-सामने तेज भिड़ंत हो गई । जिसमें एक बाइक में सवार मोहम्मद आलम रहमान उम्र 55 वर्ष निवासी कश्मीरीपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर की दर्दनाक मौत हो गई ।
हालांकि जीवित रहने की आशा पर मोहम्मद आलम रहमान को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया । जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । वहीं दूसरी बाइक में सवाल राहुल पाल उम्र 21 वर्ष पुत्र शिव शंकर पाल निवासी काजी खेड़ा तथा अनुज पाल उम्र 22 वर्ष पुत्र शिवदास पाल निवासी पांडेपुर गोकुलपुर घायल हो गए । जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । चिकित्सक ने राहुल पाल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जबकि अनुज पाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही भर्ती रखा गया । जिस पर राहुल पाल की हालत गंभीर बताई जाती है ।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची । पुलिस ने मृतक मोहम्मद आलम रहमान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।