
फतेहपुर । मलवां क्षेत्र में बिना एसएमएस लगाए धान फसल की कटाई कर रहे हार्वेस्टर मशीन को कृषि अधिकारी की सूचना पर एसडीएम ने सीज कर दिया ।
कृषि अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर मंज़रे सोनाखेडा के किसानों से मिली जानकारी पर विभाग ने मौके पर बिना एसएमएस लगाए हार्वेस्टर मशीन से धान फसल की कटाई करते हुए पाया । एसडीएम ने मशीन चालक से कटाई रोकवा कर हार्वेस्टर सीज करवा दिया ।