
फतेहपुर । आगामी त्यौहारो धनतेरस,दीपावली 🪔 पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती,पुलिस अधीक्षक महोदय उदय शंकर सिंह के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने तहसील और थाना क्षेत्रों से आये हुए शांति समिति के सदस्यों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को धनतेरस ,दीपावली सहित अन्य त्यौहारों की हार्दिक शुभकामानाएं देते हुए कहा कि जनपद फतेहपुर में विभिन्न समुदाय के त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए हम सब इस बार भी दीपावली सहित सभी त्यौहारो को शांति पूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से आम जनमानस की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखाकर मनाए ।
उन्होंने कहा कि त्यौहारो के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये ।
भीड़भाड़ के इलाको में विद्युत से संबंधित कोई समस्या न होने पाए । इसके लिए सर्वे कर लाइनमैन की प्वाईंटवार तैनाती कर दी जाय और इसकी रिपोर्ट सम्बंधित उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित को दिए ।
उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ मिलकर टीम बनाकर आतिशबाजी/पटका स्वनिर्मित बनाने की दुकानों का निरीक्षण संवेदनशीलता से करे । दीपावली सहित आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु किसी भी सम्भावित समस्या/सुविधाओं/सुझावों समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से प्राप्त हुए है । विभागीय अधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर समाधान कराने के निर्देश दिये । जिस स्थानों पर आतिशबाजी की दुकानें लगाई जाय वह निर्धारित मानक में ही रहे और अग्निशमन सिलेंडर, पानी टैंकर,बालू, मिट्टी आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रहे । उन्होंने संभ्रांत नागरिकों से कहा कि आप भी किसान है और आस पास के किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए जन जागरण किया जाय ।
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत त्यौहारों के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा कि त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी । फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में वे स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत शासन एवं प्रशासन कटिबद्ध है । दीपावली पर्व में पटाखों का अवैध भण्डारण न हो । उन्होंने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी पटाके व अतिस्बाजी के लाइसेंस दिए गए है कि सूची उपलब्ध कराए साथ ही पटाका निर्माण वेंडरों को सख्त हिदायत दिया जाय कि विस्फोटक सामग्री का प्रयोग न हो इस पैनी निगाह बनाए रखे ।
उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग पुनः एक बार विद्युत तारों के सुरक्षित एवं व्यवस्थित होने की समीक्षा कर लें जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की सम्भावना न रहें । पटाखे के लाइसेन्स का निरीक्षण कर लिया जाए,अवैध तरीके से पटाखे न बेचा जाए ।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सोशल मीडिया टीम पूरी तरह से सक्रिय रहेगी फिर भी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा । उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा एवं उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)अविनाश त्रिपाठी,अपरजिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप,अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अशोक कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी,अपर उप जिलाधिकारी,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी , जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा ,जिला सूचना अधिकारी आर०एस० वर्मा,खाद्य अभिहित अधिकारी,अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी,विद्युत,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, जिलाध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बीरेंद्र पाण्डेय,जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल शिव चन्द्र शुक्ला सहित संभ्रांत नागरीकगण उपस्थित रहे ।