
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई गांव में मायके में रह रही एक महिला और उसके भाइयों को उसके पति, देवर और भांजे ने मिलकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी ।
देवमई गांव की वंदना पुत्री बंसलाल शुक्ला का विवाह पनकी कानपुर नगर में हुआ था वंदना का आरोप है कि उसका पति उदय नारायण मिश्रा शराब का लती है जिसने पिछले माह में नशे की अवस्था में मुझे और मेरे दोनों बच्चों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था । जिस कारण वह अपने मायके देवमई में रह रही थी । पिछले कुछ दिनों से कई बार पति उदय नारायण मिश्रा व देवर अमित मिश्रा और भांजा अमर पांडेय मिलकर पीड़िता को डरा धमका रहे थे,कई बार मायके पहुंच कर उत्पात भी मचाया । मायके में भाइयों को भी फ़ोन पर गालियां देकर धमकाया ।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के तहरीर के आधार पर तीन ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही की जा रही है ।