
कानपुर । हरचन्दखेड़ा गांव में जल जीवन मिशन के तहत जल दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गुरुवार को सरसौल ब्लाक के हरचन्दखेड़ा गांव स्थित पानी की टंकी परिसर में सरसौल के आईएसए जन कल्याण एवं ग्राम विकास संस्थान द्वारा जल-दीपोत्सव का आयोजन किया गया । दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । यहां ओवरहेड टैंक परिसर में स्कूली बच्चों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से रंगोली बनाकर ओवरहेड टैंक परिसर को साफ सुथरा करके दीप प्रज्वलित किए गए तथा शुद्ध पेय जल संचयन एवं जल संरक्षण के सम्बन्ध में लोगों को बेहतर सहयोग व सहभागिता के लिए जागरूक किया गया ।
जल जीवन मिशन से रामशंकर तिवारी ने कार्यक्रम में प्रेरणा स्रोत बनने और उन्हें जल के उपयोग व संचयन के प्रति जागरूक करने की अपील की । उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है । जल जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । आईएसए जन कल्याण एवं ग्राम विकास संस्थान के सचिव मणि प्रकाश दुबे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व जल मंत्री के आह्वान पर हर घर दीपोत्सव का आयोजन जल संरक्षण जागरूकता के रूप में सार्थक कदम है । खुशी की बात यह है कि दो दिन बाद प्रकाश पर्व मनाया जाएगा । इसके पूर्व आईएसए जन कल्याण एवं ग्राम विकास संस्थान के सचिव मणि प्रकाश दुबे द्वारा युवा सामाजिक कार्यकर्ता रामशंकर तिवारी को प्रशस्त पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।
वहीं ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के बेहतर सहयोग व सफलतापूर्वक जन जागरूकता कार्यक्रम को चलाये जाने के लिए आईएसए द्वारा ग्राम प्रधान सुशीला को भी प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रतिभागिता कर रहे बच्चों को खिलौने व टॉफियां देकर दीपावली की खुशियां सामाजिक कार्यकर्त्ता में साझा की । इस अवसर पर शिवांशी पंचायत सहायक,शिवगोपाल वर्मा रोजगार समाजसेवी, इमरान, ज्योत्सना, पूनम देवी आदि लोग मौजूद रहे ।