
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी बुधवार को घर में अकेली थी । तभी गांव का पड़ोसी युवक शिवम पुत्र लक्ष्मीनरायण निवासी डोमनपुर ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला । उस वक्त पीड़िता के परिजन खेतों में काम करने चले गए थे । जब परिजन वापस घर आए तो किशोरी रोते हुए मां से सारी बात बताई । जिसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की और आरोपित की तलाश में जुट गई ।
वहीं, घटना की सूचना पाकर डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह पीड़िता के घर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की । इसके बाद डीसीपी ने घटनास्थल से घटना के साक्ष्य संकलित किए । वहीं, घटना के बाद से फरार आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।