
फतेहपुर । तेलियानी विकास खंड के आदमपुर गाँव के मजरे कुर्मिंन का पुरवा में नमामि गंगे परियोजना के तहत कृषि विभाग की सर्विस प्रोवाईडर संस्था ईश एग्रीटेक द्वारा जैविक किसान मेला आयोजित किया गया । मेंले मे कृषि विभाग से नोडल अधिकारी रंजीत चौरसिया एवं कुवरसेन सिंह गंगवार ने फीता काट मेले का शुभारंभ कर किसानो को कृषि योजनाओ की जानकारी दी ।
घनजीवामृत, बीजामृत, जीवामृत,वर्मी कम्पोस्ट,निमास्त्र के उपयोग की जानकारी देते हुए प्रगतिशील किसान रमाकांत तिवारी ने जीवामृत बनाने की विधि बनाकर बताया ।
फसल के उचित पोषण और दाने एवं फल के स्वास्थ्य के लिए जीवामृत का उपयोग बताया ।
कृषि वैज्ञानिक डॉ० शिव मंगल सिंह,मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र यादव ने किसानो को मोटे अनाजो की उपयोगिता बताई । किसान गोष्ठी का संचालन आलोक गौड़ ने किया अध्यक्षता पूर्व प्रधान शीतल सिंह ने किया ।
इस मौके पर ईश एग्रिटेक के प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर जितेंद्र सिंह, अनिल मिश्रा,रामेंद्र पटेल,अरविंद कुमार,फूल चंद्र सिंह,दीपू पटेल,ज्योतिमाला,छेदी सहित दो सैकडा किसान उपस्थित रहे ।