
फतेहपुर । नशे की हालत में वाहन न चलाएं व रांग साइड ड्राइविंग से बचे और सुरक्षित रहें ।
यह जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फतेहपुर ने बताया कि जनपद के समस्त सम्मानित वाहनस्वामियों से विनम्र निवेदन है कि अपने वाहन को मानक के अनुरूप 1- परावर्ती टेप / मार्किंग प्लेट 2- गति नियंत्रक यन्त्र 3- हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) 4- इन्टी गेटर 5 हेड लाइट 6- टेल लाइट 7- हार्न इत्यादि से सु सज्जित कर लें । क्योंकि ये सभी उपकरण/ सामाग्रियां कोहरे एवं अन्धकार में वाहन की विजिबिलटी (प्रत्यक्ष) में सहायक होते है । जिसके कारण वाहन दुर्घटनाओं से बचने में आसानी होती है । इसके अतिरिक्त वाहनों से संबंधित प्रपत्र जैसे बीमा ,प्रदूषण, परमिट स्वस्थता प्रमाण पत्र इत्यादि का नवीनीकरण करवा लें अन्यथा की दशा में प्रवर्तन कार्यवाही के परिणाम के लिये वाहन स्वामी स्वयं जिम्मेदार होगे ।
साथ ही साथ यह अपील है कि अनिवार्य रूप से हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करना, लेन ड्राइविंग को बढ़ावा दें, नशे की हालत में वाहन न चलाये व रांग साइड ड्राइविंग से बचें तथा स्वयं सुरक्षित चलें व दूसरों को सुरक्षित चलने दें ।