
कानपुर में दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियां चल रहीं हैं । दीपोत्सव पर्व रोशनी का पर्व होने के साथ भाईचारा और खुशियां बांटने का पर्व है । इसी क्रम में एक पहल स्वयंसेवी संस्था द्वारा दीपावली के अवसर पर जरौली,हंसपुरम,यशोदा नगर की मलिन बस्तियों में पहुंचकर शिव शक्ति समाजसेवी कार्यकर्ता समिति संस्था द्वारा जरूरतमन्द व असहाय गरीब बच्चों के बीच कपड़े,मिठाईयां और फुलझड़ी का वितरण किया गया । यहां सौ से अधिक असहायों को कंबल और मिठाइयां वितरित की । इस मौके पर शिव शक्ति समाजसेवी कार्यकर्ता समिति संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि कानपुर में दिवाली पर्व को लेकर हर कोई उत्साहित है । हर्षोल्लास के पर्व दीपावली रविवार को मनाया जाएगा । कोई घरों को सजाने में जुटा है तो कोई खरीददारी में व्यस्त है । तो वहीं, दूसरी ओर आज भी कुछ लोग ऐसे है,जो त्योहार मनाना तो चाहते है, लेकिन संसाधन और आर्थिक रूप से निर्धनता के अभाव में मना नहीं पाते है । उनकी संस्था ने सैकड़ों बच्चों के बीच संस्था के द्वारा कपड़े, मिठाईयां और फुलझड़ी वितरण कर उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया । जिससे बच्चें काफी उत्साहित दिखे । उनके खुशी को देखकर हमारी संस्था के सभी सदस्य काफी खुश हुए । उन्होंने बताया कि शिव शक्ति समाजसेवी कार्यकर्ता समिति संस्था का यही लक्ष्य है कि सभी के चेहरे पर मुस्कान लाया जाए ।
ये प्रमुख लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्पित जायसवाल सचिव, अंकित अवस्थी, सीमा देवी उपाध्यक्ष, शिखा दिवाकर, गीता वर्मा, पूनम गौतम, मानवी चौहान,शशी मिश्रा,काजल गौतम आदि लोग मौजूद रहे ।