
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
बकेवर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि सांई बाबा के समीप लाला बक्सरा मोड़ पर चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति अवैध असलहा के साथ आ रहा है ।
मुखबिर की सूचना पर सतर्क वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभुनाथ व हमराह सिपाहियों ने उसे रोक कर जब तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए । थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त वीरेंद्र उर्फ मुन्ना पुत्र चंद्रपाल निवासी लाला बक्सरा थाना बकेवर को न्यायालय रवाना किया ।