
फतेहपुर । अमौली विकास खंड के ग्राम रामपुर हुसैना में आग लगने से साढ़े तीन बीघा खेत का गन्ना जल गया ।
मिली जानकारी के अनुसार आज अमौली विकास खंड के ग्राम रामपुर हुसैना निवासी संतोष तिवारी के खेत में अज्ञात कारणों से गन्ने की फसल में आग लग गई । आग लगने की सूचना पर पर पहुंचे किसानों ने जब तक आग बुझाने का प्रयास करते साढ़े तीन बीघा गन्ना जल कर राख हो गया ।
आग लगने की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है ।