
कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव जामुन के पेड़ से लटकता पाया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई ।
जानकारी के मुताबिक नरवल क्षेत्र के पनौरी निवासी अवधेश उर्फ बऊवन राठौर पुत्र स्व. शिवराम सिंह राठौर (38) का शव गांव के किनारे जामुन के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटकता देखा गया खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब इस घटना को देखा को फोन द्वारा पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दीं । पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई ।
वहीं मृतक युवक के परिजनों ने बतायाकि अवधेश का विवाह नहीं हुआ था । वह करीब एक साल से मानसिक रूप से परेशान रहता था । जिसका उपचार भी कराया जा रहा था ।
वही पुलिस मामले की जांच कर रही है घटनास्थल पर मिले साक्ष्य,पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।