
फतेहपुर । भइयादूज अवकाश की वजह से 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले किसान दिवस का आयोजन 16 नवम्बर को होगा ।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक फतेहपुर ने बताया कि अवगत कराना हैं कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रत्येक तृतीय बुधवार को जिलाधिकारी सी० इंदुमती की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजन किया जाता है । किन्तु माह के तृतीय बुधवार 15 नवम्बर 2023 को भैया दूज/चित्र गुप्त जयन्ती का राजपत्रित अवकाश होने के कारण माह नवम्बर 2023 का “किसान दिवस” 16 नवम्बर 2023 को समय 12:00 बजे से 02:00 बजे अपरान्ह तक विकास भवन सभागार में आयोजित कराया जायेगा ।
किसान दिवस में किसानों की समस्याओं के निदान हेतु बैठक में उपस्थित अधिकारियों / विषेशज्ञों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा कृषकों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक समाधान किया जायेगा ।