
फतेहपुर । गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के त्योहार पर खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन उत्तरप्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी फतेहपुर श्रीमती सी० इंदुमती के निर्देश पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में आज फतेहपुर मुख्यालय में उमेश कुमार मिश्र गोपालनगर की दूकान से चीनी के खिलौना व जहानाबाद में इरफान की दूकान से चीनी के खिलौना का नमूना संग्रहीत कर जांच के लिए भेजा गया ।
इस मौके पर सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों को मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूक किया गया । मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार यादव,अरविंद कुमार,राम बाबू व धीरज कुमार दीक्षित शामिल रहे ।