
फतेहपुर : आज प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में अमृत महोत्सव के अंतर्गत बच्चों ने फेस पेंटिंग कंपटीशन में प्रतिभाग किया,साथ ही ‘बुजुर्गों के साथ देश की बात में गांव के कई बुजुर्ग जुड़े और उन्होंने बच्चों के साथ अपने समय में वे सब स्वतंत्रता दिवस को कैसे मनाते थे । इस बात को साझा किया ।
78 वर्षीय रवि शंकर पटेल जी ने बताया कि वह विद्यालय में जब आते थे तो प्रभात फेरी में जाते थे और प्रभात फेरी में लोग उनको बहुत ध्यान से देखते थे साथ ही सब बच्चों को लोग कुछ ना कुछ आशीर्वाद स्वरुप पुरस्कार राशि या टॉफी,कंपट,बिस्किट या कुछ भी मिठाई आदि खाने की चीजें,अधिकतर बताशे बच्चों को देते थे ।
सुधीर सिंह ने बताया कि वह तो मोंटेसरी में पढ़ते थे । लेकिन मोंटेसरी में उस दिन स्कूल में छुट्टी रहती थी तो वह उस दिन गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में आकर के स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में प्रतिभाग करते थे ।
श्रीमती कलावती जी ने बताया कि वे अपने विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के 15 दिन पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देती थी और संगीत नाट्य आदि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी जिसमें उन्हें बहुत सारी पुरस्कार राशि भी मिलती थी जिसका प्रयोग वह बाद में करती थी ।
बुजुर्गों ने प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में चल रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की साथ ही बच्चों में देशभक्ति की भावना को विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम की सराहना भी की । बच्चों ने सभी के समक्ष देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी ।
कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले मुख्यतः शंकर पटेल,सुमेर सिंह श्री छेदा सिंह,सत्य प्रकाश पटेल ,नेपाल सिंह उपस्थित रहे । महिला शक्तियों में श्रीमती छेद्दी पटेल एवं श्रीमती कलावती जी उपस्थित रहीं । सहायक अध्यापिका दीक्षा पटेल जी ने अमृत महोत्सव का बोर्ड एवं फूल पत्तों से बेहतरीन रंगोली सजाई गई ।