
फतेहपुर : कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।
नीति आयोग के पैरामीटर की फीडिंग डीपीएम द्वारा न करने पर जनपद की रैंकिंग कम होने पर डीपीएम के वेतन रोकने और जिन पीएचसी,सीएचसी में प्रसव कम हुए है कारण सहित लिखित रूप से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सीएमओ को दिए ।
प्राथमिक /सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एमओवाईसी द्वारा गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ओपीडी करने के समय मरीजो के गोल्डेन कार्ड न होने पर गोल्डेन कार्ड बनवाये जाए और मरीजो के पर्चा पर गोल्डेन कार्ड बना है या नही को दर्शाया जाए एवं शासन की मंशानुरूप विशेष ध्यान देकर पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाए ।
उन्होंने कहा को रेड क्रॉस की बैठक भी आयोजित कराये । उन्होंने एमओवाईसी को निर्देश दिए जिनके क्षेत्र के ग्राम बाढ़ से प्रभावित है उन ग्रामो का निरीक्षण कर स्वास्थ्य चेकअप कराना सुनिश्चित करें ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेन्द्र सिंह,सीएमएस महिला/पुरुष सहित एमओवाईसी उपस्थित रहे ।