
फतेहपुर : विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,मा0 विधायक अयाह शाह श्री विकास गुप्ता,मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने 80 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को विकास भवन फतेहपुर में नियुक्ति पत्र वितरित किया ।
विधायक खागा ने कहा कि जो भी शिक्षक आज यहां उपस्थित है निश्चित रूप से वह उनके मेहनत और परिश्रम का परिणाम है ।
उन्होंने कहा कि मेनहत और परिश्रम का कोई विकल्प नही होता,पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रियाऐं योग्य व्यक्तियों के चयन का आधार तैयार करती हैं,नवनियुक्त शिक्षक इसके सबसे बड़े उदाहरण है,इन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को समझे,इनके हाथों में कई बालकों का भविष्य है,ये जागरूक बनकर शासन की योजनाओं की जानकारी अपने विद्यार्थियां को प्रदान कर सकते है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक शिक्षक को जिज्ञासु होना चाहिए, तभी वह नई-नई बाते सीखकर अपने विद्यार्थियों को भी सिखा सकता है,उन्होंने नवनियुक्ति शिक्षकों को संदेश देते हुए कहा कि एक सुयोग्य शिक्षक बनकर आप आपने कार्यकाल को यादगार बना सकते है ।
विधायक अयाह शाह द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक के रुप में आप सभी की भूमिका समाज में बच्चो के पथ प्रर्दशक के रुप में तय हो रही है, शिक्षक के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चो को एक नई दिशा देता है और अभ्यर्थियों की प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ-साथ समाज में एक मुख्य भूमिका निभाता है ।
उन्होंने कहा कि आप सभी अपने कार्य को सेवा-भाव से सकारात्मक ऊर्जा के साथ करते हुए समाज में एक अलग पहचान बनाये। उनके संदेश,’अगर आप जिन्दा है तो जिन्दा दिखना चाहिए’।और आप सभी उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में जाये अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी,सत्यनिष्ठा और कर्मठता के साथ निभाये ।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह सहित नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे ।