
फतेहपुर : कलक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में 15 अगस्त, 2021 को स्वातंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश के संयुक्त तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मनाया जाए । उन्होंने कहा कि निम्नलिखित कार्यक्रम निर्धारित किये है,जो इस प्रकार है-6:30 प्रातः क्रॉस कंट्री रेस कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर पटेल नगर,ज्वालागंज से स्टेडियम तक, प्रातः 8:00 बजे से ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम समस्त जिला स्तरीय/ तहसील/ ब्लाक स्तर के सरकारी/गैर सरकारी भवनों/शिक्षण संस्थानों/कार्यालयो पर ध्वजारोहण अभिवादन एवं राष्ट्गान कार्यक्रम,8:15 प्रातः कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी मैदान में महात्मा गांधी जी व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाओ पर जिला अधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा, प्रातः 8:30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान संबंधित कार्यक्रम प्रातः 9:00बजे जनपद के समस्त कार्यालय /शिक्षा संस्थानों/ नगर निकायों /ग्राम सभा एवं पी0 ए0सी0 बटालियन तथा सार्वजनिक स्थल पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम ,प्रातः 10:00 बजे शहीद स्मारक पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेगी,प्रातः 11:00 बजे से शहीद कोतवाली फतेहपुर में डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला खा की प्रतिमा पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी ज्वाला गंज तिराहे पर ठाकुर दरियाव सिंह की प्रतिमा पर वह शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर ,उप जिलाधिकारी सदर कलेक्ट्रेट के समीप लाल बहादुर शास्त्री चौराहे पर शास्त्री जी की प्रतिमा पर तथा जेल चौराहे पर महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर,अपर जिलाधिकारी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पटेल चौराहे फतेहपुर पर,तहसीलदार सदर द्वारा वीरांगना अवंतीबाई प्रतिमा पर,उप जिला अधिकारी/तहसीलदार बिंदकी बावन इमली शहीद स्थल बिन्दकी एवं तहसील बिंदकी के अंतर्गत शहीद स्थलों पर,खागा तहसील उपजिलाधिकारी/तहसीलदार खागा तहसील के अंतर्गत ठाकुर दरियाव सिंह की प्रतिमा पर एवं तहसील खागा के अंतर्गत अन्य शहीद स्थलों पर,संबंधित खंड विकास अधिकारी/संबंधित प्रधानाचार्य समस्त विकासखंड तथा शैक्षणिक संस्थानों के परिसर पर शहीद स्थलों पर माल्यार्पण करेंगे, 12:30 बजे से जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय की मरीजों का फल वितरण किया जाएगा,अपराहन 1:00 बजे से जिला कारागार के बंदियों को जिलाधिकारी द्वारा मिष्ठान एवं फल वितरण किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर सड़कों नालियों की साफ-सफाई कूड़ा करकट हटाने आदि का कार्य 15 अगस्त 2021 के पूर्व में संपन्न कराएं । समस्त कार्यालय अध्यक्ष 15 अगस्त 2021 के पूर्व अपने-अपने कार्यालयों के आसपास सफाई कराएंगे तथा परिसर को साफ सुथरा रखने के निर्देश संबंधितों को दिये ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनाँक 14 व 15 अगस्त 2021 की रात्रि में सभी सरकारी भवनों,इमारतों तथा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को साफ सुथरा करके प्रकाशमान किया जाएगा तथा जनता को भी अपने-अपने भवनों को प्रकाशमान किये जाने हेतु प्रेरित किया जाएगा ।