
धामपुर (बिजनौर) । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने जिला मुरादाबाद के छजलेट थाना क्षेत्र के गांव मथाना निवासी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है । दोनों पर शादी करने के लिए दबाव बनाने, अन्यत्र रिश्ता हो जाने पर मामले को रफा-दफा करने की आड़ में 10 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है । पुलिस ने रिपोर्ट कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
युवती ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके मौसेरे भाई मुकेश का साला नरेश पुत्र चंद्रपाल जिला मुरादाबाद के छजलेट थाने के गांव मथाना का निवासी है । नरेश उस पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था । मगर, उसने मना कर दिया । उसके माता-पिता ने 23 अक्तूबर को उसका रिश्ता नूरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक से कर दिया । गोद भराई की रस्म भी हो चुकी है ।
आरोप है कि नरेश ने उसे फिर से फोन करने शुरू कर दिए । कहा कि या तो तू शादी मुझसे करेगी । वरना अपने बाप से 10 लाख रुपए दिलवा दे । वरना मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा । उसे और उसके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी । उसने यह बात अपने माता-पिता को बताई । इस पर उसके पिता अपने रिश्तेदाराें को लेकर आरोपी नरेश के घर पर गए और उसके पिता चंद्रपाल से वार्ता की ।
आरोप है कि नरेश का पिता चंद्रपाल भी युवती की शादी अपने पुत्र से करने की बात करने लगा । दस लाख रुपये की मांग भी की । कोतवाल किरनपाल सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी ।