
फतेहपुर । पहल युवा विकास समिति की टीम ने बाल दिवस के अवसर पर अलीपुर स्थित गरीब झोपड़िया में जाकर बच्चो को पाठ्य सामग्री (स्टेशनरी) जैसेकि नोटबुक, पेंसिल, रबड़ इत्यादि का वितरण किया । इसके साथ ही संस्था की टीम ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर को याद किया ।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री युगपुरुष पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी के जयंती पर कोटिशः नमन
बाल दिवस के अवसर पर युवा विकास समिति द्वारा अल्लीपुर स्थित झोपड़ी में केक काटकर गरीब बच्चों को कॉपी किताब व मिठाई वितरण की गई @CMOfficeUP @RakeshSachan_ @dmfatehpur @AjaiBhadauriya pic.twitter.com/zLkW3tlj4r— Gyanendra Mishra (@Gyanendram01) November 14, 2023
इस अवसर पर पहल युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हमे बच्चे में देश के भविष्य की झलक दिखाई देती है तथा आज अगर हम इनका सही मार्ग दर्शन करें तो भविष्य में यही बच्चे देश और समाज के उत्थान में अपना योगदान देंगे । इसके लिए हम सभी संपन्न लोगों को आगे बढ़कर बच्चों के योगदान के लिए सहयोग करना चाहिए ।
संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी ने कहा कि आधारभूत सुविधाओं के अभाव में जरूरतमंद परिवारों के सकड़ों बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पाती है । जिसके लिए संस्था सदैव यह प्रयास करती है कि जरूरतमंद परिवारों के बच्चे आधारभूत सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रह जाएं । पहल संस्था के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों से विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद परिवारों के सकड़ों बच्चों को नोटबुक, जूते,स्कूल बैग इत्यादि मुहैया किया जा रहा है और साथ ही उन्होंने बताया कि पहल नेकी की किताब बैंक के माध्यम समिति जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार जरूरतमंद परिवारों के सकड़ों बच्चों के लिए बेसिक शिक्षा एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आफताब अहमद ने कहा कि शिक्षा के बिना यह जीवन बिल्कुल ही अधूरा है शिक्षा वह साधन है । जो व्यक्ति को सफल और महान दोनों बनाता है ।
इस मौके पर पहल संस्था के अध्यक्ष
लीगल एडवाइजर्स विकास श्रीवास्तव,मुकेश श्रीवास्तव, सुशील अग्निहोत्री,अमन दीक्षित,दिनेश पाल ,शिवबरन पाल ,राकेश पाल,विकास मिश्रा,अंकित अग्निहोत्री अन्य सदस्य उपस्थित थे ।