
कानपुर । महाराजपुर में सड़क पार कर रही महिला को एसपी की गाड़ी ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज़ थी कि महिला उछलकर सड़क किनारे जा गिरी हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । राहगीरों और पुलिसकर्मियों ने महिला को घायल अवस्था में सरसौल सीएचसी पहुंचाया है । जहां से उसे प्रथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया । जहां उसका उपचार जारी है ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना क्षेत्र के रुमा निवासी पिंकी पति युवराज (36) पेटक्राफ्ट कंपनी के सामने से सड़क पार कर रही थी । तभी फतेहपुर से कानपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी । जिससे महिला सड़क पर गिर पड़ी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना के बाद क्षेत्रीय लोग इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी । इसके बाद ग्रामीणों ने घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया । जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
वहीं जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला को टक्कर मारने वाली कार में एसपी लिखा था जो कि फतेहपुर जिला के कप्तान की बताई जा रही है । जो कि रुमा स्थित सनी टोयोटा में कार की सर्विस कराने जा रहा था । उसी दौरान हादसा हो गया । हालांकि हादसे में कार चालक थोड़ी देर रुका लेकिन भीड़ को बढ़ता देख वह वहां से चला गया । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।