
फतेहपुर । प्रभागीय निदेशक/सदस्य संयोजक जिला गंगा समिति फतेहपुर ने बताया कि 18 नवम्बर 2023 को प्रातः 08.00 बजे जिला गंगा सुरक्षा समिति फतेहपुर द्वारा बालक-बालिकाओं द्वारा “साइकल रेस” का आयोजन किया जा रहा है । साइकल रेस ओमघाट भिटौरा से प्रारम्भ होकर चन्दीपुर मोड़ होते हुए असनी घाट फतेहपुर में समाप्त होगी । उक्त प्रतियोगिता में लगभग 100 प्रतिभागियों के भाग लेने की सम्भावना है ।