
मलवां (फतेहपुर) : खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवां राजीव गंगवार ने विकास खण्ड के सभी ARP एवं शिक्षक संकुल की बी0आर0सी0 मलवां के सभागार में किया जिसमे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाने की प्रगति,मिशन शक्ति फेज 3 का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु बालिका शिक्षा को सशक्त करने तथा जो बालिकाएँ शाला त्यागी को चिन्हित करते हुए पुनः विद्यालयों से जोड़ना है शिक्षकों द्वारा मोहल्ला कक्षाओं का संचालन एवम प्रेरणा साथी के सहयोग से अधिकतम बच्चों को पठन पाठन में संलग्न करना है ।
रीड एलांग और प्रेरणा लक्ष्य एप के माध्यम से छात्रों का स्पॉट असेसमेंट करना और इनको मर्ज करने के बारे में बताया गया ।
अभिभावकों से सम्पर्क एवम जिन अभिभावकों द्वारा बच्चों को मोहल्ला कक्षाओं में नहीं भेजा जा रहा है,ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें बच्चों को भेजने के लिये प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया ।
प्रत्येक शनिवार को व्हाट्सएप के माध्यम से क्विज़ में अधिक से अधिक बच्चो को प्रतिभाग करवाने की समीक्षा की गयी ।
प्रत्येक कक्षा और विषय के लिए साप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार शैक्षणिक सामग्री का प्रेषण एवं दूरदर्शन पर प्रसारित ई-कंटेंट (समय प्रतिदिन 9 बजे से 1 बजे तक) बच्चो को देखने के लिये प्रेरित करने के लिए कहा गया “आओ अंग्रेज़ी सीखें” कार्यक्रम का व्हाट्सएप के माध्यम से पुनः प्रेषण की समीक्षा की गयी ।
दीक्षा पोर्टल पर प्रशिक्षण को पूर्ण करना साथ ही अपने सभी शिक्षकों को पूर्ण करवाने की प्रयास करना है । प्रधानाध्यापको के लिए नेतृत्व की ट्रेनिंग (SLDP) की स्कूलवाइज ट्रेनिंग 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से करना है ।
MDM के उपभोग प्रमाण पत्र की अपलोडिंग की स्थिति सड़क सुरक्षा सप्ताह पर भी दिशानिर्देश प्रदान किये गये ।
आज की मीटिंग में सभी 43 शिक्षक संकुल के साथ ARP डॉ0 सुनील तिवारी,राम कुमार सैनी,विवेक गुप्ता,रश्मि पाण्डेय , मनोज अग्रहरि शामिल हुए ।