
आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिलचस्प खबर आ रही है । यहां एक महिला एडवरटाइजमेंट पॉल पर चढ़ गई । वहां वह आराम से बैठ गई । उधर से आते जाते लोगों ने उसे देखा और पुलिस को जानकारी दी । सूचना पर पहुंची पुलिस को उसे उतारने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी । घटना सदर थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा चौराहे की बताई जा रही है ।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा चौराहे पर लगे एक एडवरटाइजमेंट पॉल पर एक महिला चढ़ गई । बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से बीमार है । वह सूखी लकड़ियां और घास बीनने का काम करती है । अचानक वह विज्ञापन पोल पर चढ़कर इत्मीनान से बैठ गई । उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी ।
मेडिकल कॉलेज ले गई पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतरने को कहा, लेकिन उसने एक न सुनी । वह पोल के सबसे ऊपर बैठी रही । मौके पर मौजूद महिला पुलिस ने भी उसे तरह तरह का लालच देकर उसे नीचे उतरने को कहा । आखिर, लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला किसी तरह नीचे उतरी । पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है । उसकी कोई मांग नहीं थी । नीचे उतारकर उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है ।