
फतेहपुर । जन- जन तक बैंक आफ बड़ौदा द्वारा दी जाने वाली ऋण सुविधाओं की जानकारी पहुंचाने हेतु फ़तेहपुर क्षेत्र द्वारा किसान पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 16 नवंबर को बड़ौदा किसान रथ का परिचालन शुरू किया गया ।
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के बीच जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष किसान पखवाड़ा का आयोजन करता है । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसान पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 16 से 30 नवंबर तक किया जा रहा है । जन-जन तक बैंक द्वारा दी जाने वाली ऋण सुविधाओं की जानकारी पहुंचाने हेतु फ़तेहपुर क्षेत्र द्वारा किसान पखवाड़े के अंतर्गत 16 नवंबर को बड़ौदा किसान रथ का परिचालन शुरू किया गया ।
बैंक ऑफ बड़ौदा फ़तेहपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख,डी.के. श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किसान रथ को क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना किया । किसान रथ क्षेत्र के सभी जनपदों फ़तेहपुर,बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर एवं महोबा के ग्रामीण इलाकों तक बैंक की ऋण सुविधाओं जैसे बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड,बड़ौदा तत्काल लोन, बड़ौदा गोल्ड लोन, बड़ौदा ट्रैक्टर लोन, स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण का प्रचार करेगा साथ ही ग्राहकों के बीच अन्य बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी भी प्रदान करेगा ।
इस अवसर पर फ़तेहपुर क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ गण उपस्थित रहे ।