
खजुहा/फतेहपुर । जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में व उपजिलाधिकारी बिन्दकी अनिल कुमार यादव व पुलिस उपाधीक्षक सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में पराली जलाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज खजुहा पुलिस चौकी में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव व पुलिस उपाधीक्षक सुशील कुमार दुबे की संयुक्त उपस्थित में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिन्दकी तारकेश्वर राय, पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भारत सिंह,राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे ।
बैठक में मौजूद उपजिलाधिकारी ने कहा कि खेतों में पराली जलाने पर सख्ती दिखाते हुए फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा किया । फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर किस विधि से पराली फसल अवशेष को उर्वरक में तब्दील कर खेतों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाया जा सकता है और जलाने से होने वाले पर्यावरणीय प्रभाव की विशेष रूप से चर्चा किया ।
पुलिस उपाधीक्षक ने भी पराली न जलाने की हिदायत देते हुए कहा कि किसान खेतों में मौजूद फसल अवशेष को कतई न जलाएं वल्कि शासन प्रशासन द्वारा सुझाए गए संसाधनों का इस्तेमाल कर उसे खेतों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए प्रयोग करें ।
उपजिलाधिकारी अनिल यादव व पुलिस उपाधीक्षक सुशील दुबे ने पराली जलाने की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सख्त लहजे में किसानो को चेताया और राजस्व व पुलिस कर्मियों को पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया ।